जीटी रोड लाइव खबरी
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स, कंधे की चोट की वजह से 31 जुलाई से शुरू हो रहे भारत के ख़िलाफ़ मौजूदा सिरीज़ के आख़िरी टेस्ट से बाहर हो गए हैं. अब उनकी जगह ओली पोप इंग्लैंड की कप्तानी करेंगे. सिरीज़ का आख़िरी टेस्ट गुरुवार, 31 जुलाई से ओवल में शुरू हो रहा है.
स्टोक्स की जगह इस टेस्ट में लेंगे जैकब बेथल. इसके अलावा आख़िरी टेस्ट में जोफ़्रा आर्चर, ब्राइडन कार्स और लियम डॉसन भी नहीं खेलेंगे. उनकी जगह गस एटकिंसन, जोस टंग और जेमी ओवर्टन लेंगे.
पांच टेस्ट की इस सिरीज़ में मेज़बान इंग्लैंड 2-1 से आगे है. सिरीज़ का चौथा टेस्ट ओल्ड ट्रैफ़र्ड में खेला गया था जो ड्रॉ रहा था.
ऋषभ पंत चोट के कारण टीम से बाहर
इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच से टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी चोटिल होने के कारण बाहर हो गए हैं. उनकी जगह ध्रुव जुरेल का अंतिम एकादश में शामिल होना तय माना जा रहा है. बता दें कि मैनचेस्टर टेस्ट में बैटिंग करने के दौरान पंत के पैर में फ्रैक्चर में हो गया था. मैच खत्म होने के बाद बीसीसीआई ने ये साफ कर दिया था कि पंत अब इस सीरीज से बाहर हो गए हैं.
पिच क्यूरेटर से गौतम गंभीर की बहस
इससे पहले मंगलवार को ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर मुख्य क्यूरेटर ली फोर्टिस से टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर की बहस हो गई. यह घटना उस समय घटित हुई जब गंभीर पिच का मुआयना कर रहे थे. इस दौरान दोनों के बीच किसी बात पर बहस होती देखी गई. इसके बाद बल्लेबाज़ी कोच सितांशु कोटक बीच में आए और क्यूरेटर को अपने साथ ले गए और उनसे बात की.
प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कोच कोटक ने बताया, “जब हम पिच देखने गए, तो हमें कहा गया कि ढाई मीटर दूर खड़े रहो.” उन्होंने कहा, “यह अजीब लगा. हमने जॉगर्स पहने हुए थे. हमने रबर स्पाइक वाले जूते पहने थे और आखिरकार,यह एक क्रिकेट पिच है, यह कोई पुरानी चीज़ नहीं है जिसे आप इसलिए नहीं छू सकते क्योंकि यह 200 साल पुरानी है और टूट जाएगी.”