शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव ख़बरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने के आख़िर में जापान और चीन का दौरा करने वाले हैं. उनके दौरे से पहले भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने जानकारी दी है. मंगलवार को प्रेस ब्रीफ़िंग के दौरान उन्होंने कहा, “इन बैठकों का उद्देश्य दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश और टेक्नॉलॉजी संबंधों को और गहरा करना है.”

उन्होंने कहा, “हाल के सालों में भारत के राज्यों और जापान की प्रांतीय सरकारों के बीच सहयोग बढ़ा है, और इस पहलू पर भी यात्रा के दौरान ध्यान दिया जाएगा.” विक्रम मिसरी ने कहा, “कुल मिलाकर, यह यात्रा हमारी लंबे समय से चली आ रही दोस्ती को मज़बूत करेगी, नए सहयोग के रास्ते खोलेगी.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 से 30 अगस्त 2025 को जापान जाएंगे. वे वहां 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी 31 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक चीन जाएंगे. यहां वो शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version