जीटी रोड लाइव ख़बरी
भारत पर अमेरिका के 50 फ़ीसदी टैरिफ़ को लेकर कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार की आलोचना की है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने एक्स पर लिखा, “ट्रंप का डबल टैरिफ़ लागू हो गया है. इसका असर निश्चित रूप से अमेरिका को होने वाले हमारे श्रम-आधारित निर्यात पर पड़ेगा- ख़ासकर कपड़ा, ज्वेलरी, लेदर और इंजीनियरिंग पर.”
जयराम रमेश ने पीएम मोदी के ‘मेक इंडिया ग्रेट अगेन’ (एमआईजीए) के नारे की आलोचना की है. इसे ट्रंप के ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ (एमएजीए) से प्रेरित बताया जाता है. उन्होंने लिखा, “पिछले चौबीस घंटों में, अमेरिकी वाणिज्य मंत्री ने एच1बी वीज़ा के ख़िलाफ़ भी बयान दिया है, जिसके सबसे बड़े लाभार्थी भारतीय आईटी प्रोफेशनल रहे हैं. यह राष्ट्रपति ट्रंप के एमएजीए समर्थकों की प्रमुख मांगों में से एक रही है.”
“वही एमएजीए जिसका इस्तेमाल प्रधानमंत्री मोदी ने इस साल फ़रवरी में अपने तथाकथित जीतने वाले फ़ॉर्मूले एमएजीए + एमआईजीए = एमईजीए में किया था. मोदी का बनाया यह एमईजीए अब भारत के लिए एक बड़ा सिरदर्द बन गया है.” फ़रवरी 2025 में अपनी दो दिवसीय अमेरिका यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि ‘एमएजीए’ और ‘एमआईजीए’ का संयुक्त दृष्टिकोण विकास के लिए एक बड़ी साझेदारी बन जाएगा.