जीटी रोड लाइव खबरी
भुवनेश्वर नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त रत्नाकर साहू पर हमला करने के मामले में भुवनेश्वर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ़्तार कर लिया है. तीनों की पहचान जीवन राउत, रश्मी महापात्रा और देबाशीष प्रधान के रूप में हुई है. इस मामले में पुलिस ने खारवेलनगर पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की है. पीटीआई के मुताबिक इस हमले के विरोध में ओडिशा प्रशासनिक सेवा संघ ने मंगलवार से “सामूहिक अवकाश” की घोषणा कर दी है.
भुवनेश्वर के डीसीपी जगमोहन मीना ने कहा, “इस मामले में क़ानून की सख़्त धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसके बाद अब इन्हें अदालत में पेश किया जाएगा. मामले की जांच जारी है. इस घटना में शामिल अन्य लोगों का पता लगाया जा रहा है.”
पुलिस ने बताया कि ओएएस अधिकारी और भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) के अतिरिक्त आयुक्त रत्नाकर साहू को सोमवार को कुछ बदमाशों ने कथित तौर पर उनके कार्यालय से खींचकर उनके साथ मारपीट की.
पूर्व सीएम नवीन पटनायक ने उठाया सवाल
इस घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घटना का वीडियो जारी करते हुए अपने एक्स पर लिखा है, “मैं इस वीडियो को देखकर पूरी तरह से स्तब्ध हूँ. आज बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त रत्नाकर साहू को उनके कार्यालय से घसीटा गया और एक भाजपा पार्षद के सामने बेरहमी से लात-घूंसों से पीटा गया. ये कथित तौर पर भाजपा के पराजित एमएलए कैंडीडेट से जुड़े हुए थे.”
“इससे भी अधिक भयावह यह है कि यह दिनदहाड़े राजधानी भुवनेश्वर में एक वरिष्ठ अधिकारी के साथ हुआ, जब वह अपने कार्यालय में लोगों की शिकायतें सुन रहे थे. मैं,मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी जी से ये अपील करता हूं कि न केवल इनके ख़िलाफ़ कार्रवाई हो बल्कि इस हमले की साज़िश रचने वाले राजनीतिक नेताओं के ख़िलाफ़ भी कार्रवाई की जाए.”