शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी 

केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार 3 जुलाई को रांची और गढ़वा में एनएचएआइ की योजनाओं का उदघाटन करेंगे. सुबह 10.40 बजे वह दिल्ली से रांची आयेंगे. इसके बाद गढ़वा के हूर गांव जायेंगे. वहां दिन के 12 बजे रेहला फोर लेन सड़क योजना का उदघाटन करेंगे.

गढ़वा में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वह हेलीकॉप्टर से दिन के 2.15 बजे रांची लौटेंगे. इसके बाद बिरसा चौक स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. यहां से राजभवन के समीप दिन के तीन बजे एलिवेटेड कॉरिडोर का उदघाटन करेंगे. मोटरसाइकिल जुलूस के साथ ओटीसी ग्राउंड पहुंचेंगे और सभा को संबोधित करेंगे.

गडकरी झारखंड के लिए एनएच परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे. इस मौके पर एनएचएआइ के कई अधिकारी मौजूद रहेंगे. यहां पर सभा भी की जायेगी. यहां आयोजित कार्यक्रम के दौरान गडकरी फ्लाइओवर का भी जायजा लेंगे.

इसके बाद होटल रेडिशन ब्लू जायेंगे. वहां पर अधिकारियों के साथ एनएच की परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे. इस बैठक में ट्रांसपोर्ट के मुद्दे पर भी अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश देंगे. शाम पौने सात बजे एयरपोर्ट जायेंगे और फिर वहां से वापस चले जायेंगे.

इधर कार्यक्रम को लेकर तैयारी तेज कर दी गयी है. ओटीसी ग्राउंड में हैंगर का निर्माण हो रहा है. बुधवार तक इसे पूरी तरह तैयार कर लिया जायेगा. वहीं विशाल स्टेज का भी निर्माण हो रहा है. वहीं डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने इसे लेकर अधिकारियों संग बैठक भी की तो वहीं केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह रांची सांसद संजय सेठ भी कार्यक्रम को लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version