शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी 

राजधानी रांची के अति महत्वपूर्ण प्रस्तावित रातू रोड एलिवेटेड फ्लाईओवर का उद्घाटन 3 जुलाई को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे. उद्घाटन समारोह ओटीसी ग्राउंड में होगा, जिसमें बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहेंगे. उद्घाटन समारोह की तैयारियों को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री ने सभी संबंधित विभागों को समयबद्ध और समन्वित कार्यान्वयन के लिए स्पष्ट निर्देश दिए हैं.

उपायुक्त ने यातायात प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था, अतिथियों के लिए प्रोटोकॉल, और उद्घाटन समारोह की व्यवस्था को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए.सभी व्यवस्थाएं सुचारु रूप से संचालित होने के अलावा यातायात का सुगम संचालन सुनिश्चित करने, भीड़ प्रबंधन, वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था, और वाहनों की पार्किंग के लिए उचित प्रबंध करने को भी कहा है.

उपायुक्त ने अधिकारियों से समारोह स्थल और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम सुनिश्चित करने के अलावा आयोजकों और संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर सुरक्षा मानकों का पूर्ण पालन करने को भी कहा है. इसके साथ ही समारोह स्थल पर पेयजल, चिकित्सा सुविधा, और स्वच्छता की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए भी संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं.

विधि-व्यवस्था को लेकर समीक्षात्मक बैठक

उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने जिले के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को विधि-व्यवस्था के मद्देनजर भू-माफियाओं द्वारा गैर मजरूआ एवं रैयती जमीन पर अवैध कब्जा पर लगाम लगाने एवं जमीन पर अवैध कब्जे के लिए रैयतों को फर्जी मामलों में फंसाए जाने के मामलों में उचित जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

समाहरणालय सभागार में हुई बैठक में डीआईजी सह वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा, एडीएम (विधि व्यवस्था) राजेश्वर नाथ आलोक, एसडीओ उत्कर्ष कुमार, सिटी एसपी अजीत कुमार सहित अन्य संबंधित पुलिस-प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version