शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी 

राजधानी रांची के मोरहाबादी इलाके में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. सुबह के समय जब दर्जनों लोग मॉर्निंग वॉक कर रहे थे, तभी राजकीय अतिथिशाला की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक वोल्वो कार अनियंत्रित होकर रामदयाल मुंडा पार्क के समीप एक पोल से जा टकराई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

गनीमत यह रही कि इस दुर्घटना में मॉर्निंग वॉक कर रहे किसी भी व्यक्ति को कार ने अपनी चपेट में नहीं लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. हालांकि, कार चालक को इस घटना में मामूली चोटें आई हैं. घटना के तुरंत बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस दुर्घटनाग्रस्त कार को सड़क से हटाने के कार्य में जुट गई. पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है कि आखिर किस कारण से कार अनियंत्रित हुई.

इस घटना ने एक बार फिर शहर में तेज रफ्तार से होने वाले ड्राइविंग के खतरों को उजागर किया, खासकर उन इलाकों में जहां सुबह के समय लोग बड़ी संख्या में मौजूद होते हैं.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version