शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी 

एक महीने तक चलने वाला संसद का मानसून सत्र आज से शुरू होने जा रहा है. इससे पहले कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने मीडिया से बात की.कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा है कि विपक्ष चाहता है कि आज संसद का सारा रोक कर उन मुद्दों पर चर्चा हो, जिस पर विपक्ष लगातार चर्चा की मांग करता आया है.

प्रमोद तिवारी ने कहा, “हम चाहते हैं कि आज प्रधानमंत्री सदन में आएं. आज संसद का सारा काम रोककर पहलगाम हमला, ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद संघर्ष विराम पर चर्चा हो.”

वहीं बीजेपी सांसद सांसद संजय जायसवाल ने कहा, “रविवार को हुई सर्वदलीय बैठक में संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि विपक्ष जिस पर चर्चा चाहते हैं, सरकार तैयार हैं…किस विषय पर क्या बोलना है और किसको बोलना है, वो सरकार तय करती है…लोकसभा का काम है अच्छे से चर्चा कराना और बिल पास कराना.”

पप्पू यादव ने SIR पर यह कहा 

वहीं बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने मानसून सत्र में भाग लेने के ठीक पहले कहा कि बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीज़न (एसआईआर) यानी मतदाता सूची में सुधार बड़ा मुद्दा है, “एसआईआर…वोट चुराने की साज़िश है, उसको नहीं चलने दिया जाएगा. बिहार और बिहारी पर जो हमले हुए हैं, गरीबी और गरीब पर जो हमले किए गए हैं, वो मुद्दा सबसे बड़ा है. जब तक सरकार इन मुद्दों को वापस नहीं ले लेती है, तब तक सदन नहीं चलेगा.”

वहीं बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने कहा, “सभी विषयों को स्पीकर साहब (सदन में) उठाने का समय देते हैं. ऐसे में सदन को बाधित करना जनता की बहुमूल्य कमाई का अपव्यय है, इससे सदन का समय बर्बाद होता है. वे (विपक्ष) सवाल कर सकते हैं, सरकार को कटघरे में खड़ा कर सकते हैं लेकिन इसके बावजूद उनके पास कोई मुद्दा है नहीं.”

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version