शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

‘डोनाल्ड ट्रंप ने 11 बार कहा है- मैंने नरेंद्र मोदी को सरेंडर करवा दिया, लेकिन नरेंद्र मोदी कुछ बोल ही नहीं पा रहे हैं, ये तक नहीं कह पा रहे कि ट्रंप ने झूठ कहा है, क्योंकि यही सच्चाई है.’ शुक्रवार को बिहार दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने यह बातें कहीं. उन्होंने कहा, मोदी सरकार कभी भी असली जातिगत जनगणना नहीं करवाएगी, क्योंकि जिस दिन इन्होंने असली जातिगत जनगणना कर ली, उस दिन इनकी राजनीति खत्म हो जाएगी. बिहार में कानून व्यवस्था का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा, भाजपा और नीतीश जी ने बिहार को ज्ञान की भूमि से गिराकर भारत का क्राइम कैपिटल बना दिया है.

नालंदा के राजगीर स्थित अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, जातिगत जनगणना के दो मॉडल हैं- एक BJP वाला मॉडल और दूसरा तेलंगाना का मॉडल. BJP के मॉडल में बंद कमरे में अफसरों ने सवाल तय किए, जिनमें 90% का कोई नहीं था. जातिगत जनगणना में सबसे जरूरी ये है कि कौन से सवाल पूछे जा रहे हैं.

राहुल गांधी ने यह भी कहा कि हमने तेलंगाना में जनता से खुले तौर पर सवाल पूछे. हमने दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों और उनके एसोसिएशन से कहा कि हम जातिगत जनगणना करवाने जा रहे हैं- आप कैसे सवाल चाहते हैं? उन्होंने कहा कि हमें हर वर्ग के लोगों ने अलग तरह के सवाल दिए. करीब 3 लाख लोगों ने खुली बैठकों में जातिगत जनगणना के सवाल तैयार किए हैं.

राहुल गांधी ने कहा कि मेरा लक्ष्य है- जातिगत जनगणना. मैंने लोकसभा में नरेंद्र मोदी के सामने आंख से आंख मिलाकर कहा था- जातिगत जनगणना होगी जबकि नरेंद्र मोदी हर भाषण में कहते थे- मैं OBC हूं. फिर जातिगत जनगणना पर कहते हैं कि हिंदुस्तान में तो जाति ही नहीं है, अगर हिंदुस्तान में जाति नहीं है, तो नरेंद्र मोदी कैसे OBC हो गए. 

‘बिहार एक क्राइम कैपिटल बन गया’

इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी का गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा जोरदार स्वागत किया गया. राहुल गांधी गया के गहलौर में माउंटेन मैन दशरथ मांझी के गांव पहुंचे. स्व.दशरथ के समाधि स्थल पर पहुंचकर उन्हें नमन किया और उनके परिवार से मुलाकात की. उसके बाद वे सड़क मार्ग से राजगीर के लिए रवाना हुए.

राजगीर पहुंचे राहुल गांधी ने संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने पहले बिहार की पुरानी परिभाषा सत्य, न्याय और अहिंसा की जमीन कहा. लेकिन नयी परिभाषा ‘क्राइम कैपिटल’ ऑफ इंडिया बिहार कहा. उन्होंने कहा कि जापान, कोरिया, चाइना, वियतनाम में बिहार से सोच गयी लेकिन लेकिन आपकी सरकार ये सब भूल गए. बड़े शब्दों में बिहार को क्राइम कैपिटल बना दिया.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version