शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी 

झारखंड के पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी विमल लकड़ा पिछले 15 दिनों से राजधानी रांची में इलाजरत है. दीपाटोली स्थित क्युरेस्टा अस्पताल में विशेष मेडिकल टीम की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. तबीयत की स्थिति जानने सोमवार को डुमरी विधायक सह ‘झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा’ अध्यक्ष जयराम कुमार महतो अस्पताल पहुंचे.

अस्पताल में डुमरी विधायक ने आईसीयू में एडमिट विमल लकड़ा की स्थिति के बारे में न्यूरो विशेषज्ञ डॉ. संजय कुमार से विस्तृत जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने विमल लकड़ा के परिजनों से भी मुलाकात की. विमल लकड़ा के परिजनों ने बताया कि सिमडेगा के अपने पैतृक गांव में खेत काम करने के दौरान अचानक चक्कर आने से गिर पड़े थे.

डॉक्टर संजय कुमार ने विधायक को बताया कि पूर्व हॉकी खिलाड़ी के सिर में ब्लड क्लॉटिंग पाया गया है, लेकिन फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, उन्हें आईसीयू में बेहतर इलाज दिया जा रहा है.

विधायक जयराम महतो के साथ पार्टी के वरीय उपाध्यक्ष देवेंद्रनाथ महतो भी मौजूद थे. उन्होंने जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा कि विमल लकड़ा के स्वास्थ्य को लेकर हॉकी जगत, खेल प्रेमियों एवं उनके प्रशंसकों में चिंता का माहौल बना हुआ है. 

बता दें कि इससे पहले विमल लकड़ा को देखने और उनके स्वास्थ्य की स्थिति जानने राज्यपाल संतोष गंगवार, स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी, पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार समेत कई विधायक, सांसद व अन्य गणमान्य अस्पताल पहुंच चुके हैं.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version