शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है.13 साल बाद एक बार फिर जसविंदर रंधावा उर्फ जस्सी की वापसी हुई है. लेकिन सवाल उठता है, क्या ‘सन ऑफ सरदार 2’ भी पहली फिल्म जितनी ही हिट होगी या फिर इसे देखकर लोग अपना सिर ही पकड़ लेंगे. फिल्म को लेकर लोगों का रिएक्शन क्या है चलिए आपको बताते हैं.

13 साल बाद जसविंदर रंधावा उर्फ जस्सी की वापसी

एक यूजर ने इसे देसी कॉमेडी का धमाका बताते हुए 4 स्टार दिए। यूजर ने लिखा- पूरा का पूरा यह अजय देवगन शो है जिसमें देसी कॉमेडी और पारिवारिक ड्रामा भरपूर है. मृणाल ठाकुर शानदार लग रही हैं. लेकिन कुछ सीन थोड़े लम्बें लगते है. कुल मिलाकर यह एक मजेदार सफर है जो पार्ट -1 जितना ही मनोरंजक है.

एक दूसरे यूजर ने लिखा- कहानी में कोई बड़ा ट्विस्ट नहीं है, लेकिन फिल्म मनोरंजन, कॉमेडी और मसाला का पूरा पैकेज देती है. बिलकुल पार्ट-1 की तरह. फिल्म की कहानी वहीं से शुरू होती है जहां पार्ट- 1 में खत्म हुई थी, जस्सी अब अपने अधूरे प्यार को पाने और पारिवारिक विवाद सुलझाने के मिशन पर है. निर्देशक विजय कुमार अरोड़ा ने इस बार कॉमेडी, इमोशन और पंजाबी अंदाज को मिक्स करने की पूरी कोशिश की है. उनकी इसी कोशिश पर लोगों की ओर से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है.

रवि किशन राजा के किरदार में नजर आये दमदार 

‘सन ऑफ सरदार 2’ में अजय देवगन एक बार फिर जस्सी रंधावा के किरदार में अपने देसी अंदाज और दमदार स्क्रीन प्रेजेंस के साथ लौटे हैं. उनके साथ मृणाल ठाकुर राबिया की भूमिका में नजर आईं.नीरू बाजवा डिंपल के रोल में और रवि किशन राजा के किरदार में दमदार नजर आए. फिल्म की सपोर्टिंग स्टारकास्ट में दीपक डोबरियाल (गुल), चंकी पांडे (दानिश), कुब्रा सैत (महविश), संजय मिश्रा (बंटू पांडे), अश्विनी कालसेकर (प्रेमलता), डॉली अहलूवालिया (बेबे), मुकुल देव (टोनी), विंदू दारा सिंह (टीटू), साहिल मेहता (गोग्गी), रोशनी वालिया (सबा) और शरत सक्सेना (रंजीत सिंह) शामिल है.
 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version