शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

देश में सबसे अधिक युवाओं की आबादी वाला प्रदेश बिहार है, ऐसे में जब 2047 में विकसित भारत का सपना साकार होगा तो उस समय विकसित बिहार की कमान युवाओं के हाथों में होगी, जो नौकरी पाने वाले नहीं बल्कि नौकरी देने वाले राज्य के रूप में बिहार को अव्वल स्थान दिलाएंगे. उपरोक्त बातें बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा, पटना के ज्ञान भवन में आयोजित तीन दिवसीय बिहार बिजनेस महाकुंभ के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कही.

उद्योग मंत्री ने युवाओं से मैफुफैक्चरिंग सेक्टर में आगे आने की अपील करते हुए कहा कि भारत सरकार जल्दी ही मैन्युफैक्चरिंग पॉलिसी लाने वाली है ताकि इसे बढ़ावा दिया जा सके और भारत को मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में स्थापित किया जा सके.

उन्होंने कहा कि बिहार में उद्योग विभाग स्टार्ट अप को संचालित करता है और वर्तमान समय में विभाग की ओर से पूरे प्रदेश भर से युवाओं से उनके स्टार्ट अप को लेकर सुझाव और प्रपोजल आमंत्रित किए गए हैं और अब तक 22 हजार से अधिक आवेदन आ चुके हैं जबकि अंतिम तिथि 10 अगस्त है और विभाग को उम्मीद केवल 10 हजार आवेदनों के आने की थी.

बिजनेस महाकुंभ के आयोजन को लेकर युवाओं के प्रयास की हौसला अफजाई करते हुए उद्योग मंत्री ने भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में जब भी ऐसा कोई प्रयास फिर से होगा तो उसमें उद्योग विभाग सहयोगी की भूमिका निभाएगा.

डी2डी और बिजनेस क्रांति की ओर से तीन दिनों तक चले महाकुंभ में कृषि, फिनटेक, एडटेक, स्वास्थ्य, उपभोक्ता वस्तुएँ, हरित ऊर्जा, आईटी और सांस्कृतिक उद्यम क्षेत्रों के 40 से अधिक विशेषज्ञों ने अपने अनुभवों और बिहार में स्टार्ट अप की संभावनाओं व उसे बेहतर करने के प्रयासों पर बल दिया तो वहीं बिहार के अलग अलग जिलों में आए लगभग 120 स्टार्टअप, एमएसएमई, उद्यमियों और उद्योग जगत के प्रतिनिधियों ने अपने स्टॉल और उत्पादों के साथ भाग लिया. इस आयोजन में कई स्टार्ट अप में इन्वेस्टमेंट के प्रस्ताव को मंजूरी मिली तो वहीं शार्क टैंक के सीजन 5 के लिए 45 से अधिक युवाओं ने अपने स्टार्ट अप के आइडिया को साझा किया.

बिजनेस महाकुंभ के अंतिम दिन बिहार के स्थापित स्टार्ट अप विशेषज्ञों ने अपने अपने अनुभव अलग अलग पैनल डिसकशन में साझा किया. ई समाधान के रोहित कुमार सिंह ने कहा कि मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में बिहार का भविष्य काफी बेहतर है. वहीं मैथो क्वांटम एक्सप्लोरर्स के आशीष झा ने कहा कि इनफार्मेशन के सही उपयोग से कोई भी व्यापार सफल हो सकता है. शार्क टैंक में प्रतिभागी रहे सत्तूज के सचिन कुमार, गांव के आलोक रंजन और रोडबेज के दिलखुश ने कहा कि किसी भी स्टार्ट अप के सफल होने के जरूरी है कि उसका प्रयास बेहतर और ईमानदार हो.

कार्यक्रम में बिहार के प्रसिद्ध फिल्म निर्माता और राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित नितिन चंद्रा ने कहा कि बिहार की मिट्टी से जुड़ी भाषाओं और यहां के कलाकारों के जरिए फिल्म निर्माण करना स्टार्ट अप के विस्तृत रूप का एक हिस्सा है और इसके जरिए न केवल वैकल्पिक रोजगार का सृजन हो रहा है बल्कि इससे भाषा और अपनी भूमि से जुड़ाव को बनाए रखने में भी मदद मिल रही है. बिजनेस महाकुंभ के अंत में लोकप्रिय गायिका स्वाति मिश्रा ने अपने कई चर्चित गानों के जरिए समां बांधा.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version