जीटी रोड लाइव खबरी
झारखंड जगुआर के डीआईजी इंद्रजीत महथा को रांची रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक यानी डीआईजी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. इस संबंध में डीजीपी अनुराग गुप्ता के आदेश के बाद डीआईजी कार्मिक द्वारा एक आधिकारिक पत्र जारी किया गया है.
बताया जा रहा है कि रूटीन कार्य को पूरा करने को लेकर उन्हें अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. इसके तहत पुलिस अधिकारियों और कर्मियों से संबंधित पदोन्नति (प्रोन्नति), एश्योर्ड करियर प्रोग्रेशन (एसीपी), मॉडिफाइड एश्योर्ड करियर प्रोग्रेशन (एमएसीपी) और अन्य लंबित मामलों का निष्पादन हो सकेगा.
जारी आदेश में कहा गया है कि जब तक रांची रेंज के डीआईजी के पद पर किसी अधिकारी की नियमित पदस्थापना नहीं हो जाती, तब तक इंद्रजीत महथा इस कार्यालय के कार्यों का संचालन करेंगे. यह कदम रांची रेंज के अंतर्गत आने वाले जिलों में पुलिस प्रशासन के सुचारू कामकाज और लंबित मामलों के शीघ्र निपटारे को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है.