शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी 

झारखंड के पलामू में सदर थाना क्षेत्र के कुम्हारटोली मोहल्ले के एक बंद घर से मंगलवार दोपहर एक महिला का शव पुलिस ने  बरामद किया. पुलिस के अनुसार घर के दरवाजे में बाहर से ताला लगा हुआ था. पति समेत ससुराल पक्ष के लोग मौके से फरार थे. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़कर शव को कब्जे में लिया.

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक महिला की पहचान सदर थाना क्षेत्र के लहसुनिया गांव निवासी की 25 वर्षीया पूनम देवी के रूप में हुई है. थानेदार ज्योति लाल रजवार ने बताया कि महिला की हत्या सिर पर सबल से वार करके एवं पत्थर से कूचकर की गयी थी. पूनम देवी ने दो वर्ष पहले प्रेम विवाह किया था.

पुलिस के अनुसार पति अशोक यादव लेस्लीगंज के बांसडीह चौरा का रहने वाला है. पूनम और अशोक दो नंबर टाउन कुम्हारटोली में बेलवाटिका निवासी कुमार अनुप सिंह के किराये के मकान में रहते थे. दोनों में अक्सर विवाद होता रहता था. सोमवार रात में भी 11 बजे तक विवाद हुआ था.

स्थानीय लोगों की सूचना पर मंगलवार दोपहर पूनम की मां जब कुम्हारटोली पहुंची तो घर का दरवाजा बाहर से बंद था. खिड़की से देखने पर पता चला कि पूनम का शव कमरे में मौजूद है और सिर का हिस्सा खून से लथपथ था.

इसके बाद मौके पर टाऊन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ज्योति लाल रजवार सदल बल के साथ पहुंचे. थाना प्रभारी ने मामले की जांच में जल्द स्थिति स्पष्ट होने की बात कही. वहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version