जीटी रोड लाइव खबरी
पलामू जिले में बुधवार देर रात एक पति ने शराब के नशे में अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी है. आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना नौडीहा बाजार थानान्तर्गत महुअरी गांव की है. पुलिस ने पति को गिरफ्तार करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि पति बसंत भुइयां की अपनी पत्नी इतवरिया भुइंन से किसी बात को लेकर बुधवार रात बहस हुई. जिसके बाद आवेश में आकर पति बसंत भुइंया ने घर में रखे कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी के सिर पर दे मारा, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई है.
वहीं थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी ने बताया कि पति-पत्नी के बीच शराब को लेकर प्रायः रोज झगड़े होते थे, इसी बात को लेकर दोनों में विवाद बढ़ गया और गुस्से में पति ने कुल्हाड़ी से पत्नी की हत्या कर दिया. हत्या में प्रयुक्त हथियार को पुलिस ने बरामद कर लिया है. उन्होंने प्रारंभिक जांच पङताल के बाद बताया कि आसपास के लोगों ने पुलिस को जानकारी दी है कि “दोनों में अक्सर लङाई-झगड़े होते थे, बहरहाल पुलिस के अनुसंधान जारी है, अभियुक्त को गुरुवार को अदालत में पेश कर चौदह दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.