शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

गिरिडीह में पुलिस ने चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में तेलंगाना के हैदराबाद में 65 साइबर कांडों का आरोपी छोटे मंडल उर्फ छोटी मंडल भी शामिल है, जिसके खिलाफ देवघर में भी साइबर अपराध को लेकर मामला दर्ज है. इन अपराधियों के पास से पुलिस ने 5 मोबाइल फोन और 6 सिम कार्ड भी बरामद किया है. 

मामले को लेकर बताया जा रहा है कि प्रतिबिम्ब पोर्टल के माध्यम से गिरिडीह एसपी को सूचना मिली कि गिरिडीह के अहिल्यापुर थाना अन्तर्गत बुधुडीह बाजार एवं गिरिडीह बस स्टैण्ड के पास झिंझरी मोहल्ला के पास कुछ साइबर अपराधी द्वारा फोन के माध्यम से ठगी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. मामला के सामने आते ही साइबर डीएसपी आबिद खाॅ के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया. 

ऐसे होती थी साइबर ठगी

टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अलग- अलग स्थानों से कुल चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया. जिसमें दीपू कुमार मंडल उर्फ दीपक कुमार मंडल, छोटी मंडल उर्फ छोटे मंडल, श्रवण राय और मोहित कुमार मंडल शामिल है. यह सभी गिरिडीह के अलग- अलग थाना क्षेत्रों के रहने वाले हैं.

गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि यह साइबर ठगी करने के लिए अलग अलग बैंको के केवाईसी अपडेट, आधार अपडेट के अलावा कोरियर सर्विस या फिर दिल्ली जल बोर्ड का apk file भेज कर लोगों के साथ ठगी करते थे.

पूर्व में दर्ज हैं मामले

इस मामले को लेकर गिरिडीह के साइबर थाना में कांड सं0-26/2025 दिनांक-02.07.2025 दर्ज किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में से छोटे मंडल उर्फ छोटी मंडल के विरूद्व देवघर साइबर थाना कांड सं0-21/2023 दर्ज है एवं इसके अलावा तेलंगाना, हैदराबाद में भी कुल 65 कांड दर्ज हैं वहीं दीपक कुमार मंडल के विरूद्ध अहिल्यापुर थाना कांड सं0-81/2017 में भी एक शिकायत दर्ज हैं. इसके अलावा श्रवण राय के विरूद्व गिरिडीह साइबर थाना कांड सं0-19/2023 दर्ज है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version