शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

मालदा रेल मंडल स्थित साहिबगंज के बरहरवा रैक लोडिंग यार्ड में गुरूवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया, जब स्टोन चिप्स लोड होने के बाद ट्रैक पर खड़ी एक मालगाड़ी का रैक अचानक अनियंत्रित होते हुए लुढ़क कर पटरी से उतर गया. इस हादसे में मालगाड़ी के करीब 18 डिब्बे पटरी से उतर गए. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हालांकि इससे रेलवे को भारी नुकसान हुआ है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रैक पर पत्थर लदा हुआ था, अचानक वह आगे की ओर लुढ़क गया, जिसके कारण कई डिब्बे एक दूसरे के ऊपर चढ़ गए. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. लेकिन इस घटना ने रेलवे के सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version