जीटी रोड लाइव ख़बरी
स्वर्गीय शिबू सोरेन को भारतरत्न की मांग लगातार जनता और विधयाकों के द्वारा उठाया जा रहा है. वहीँ आज विधानसभा के पहले दिन मिडिया से बात करते हुए JLKM सुप्रीमो और डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो ने दो मुद्दों पर अपनी राय दी. उन्होंने सबसे पहले स्वर्गीय शिबू सोरेन (गुरुजी) को भारत रत्न देने की मांग का समर्थन किया और कहा कि गुरुजी झारखंड के रत्न हैं. इसलिए उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करना राज्य की जनता की भावनाओं के अनुरूप होगा.
सूर्या हांसदा एनकाउंटर को फर्जी,सोची-समझी साजिश
जेएलकेएम सुप्रीमो जयराम ने इस मामले की CBI जांच की मांग की. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि राज्य की पुलिस या CID पर भरोसा नहीं किया जा सकता क्योंकि एनकाउंटर करने वाली एजेंसी ही जांच करेगी तो निष्पक्षता पर सवाल उठेंगे. उन्होंने सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि राज्य सरकार हर मुद्दे से पल्ला झाड़ लेती है. कोई भी सरकार अपने ऊपर दाग लगाना नहीं चाहती. इसलिए सच्चाई छुपाने की कोशिश होती है.
इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा लाए जा रहे 130वें संशोधन का भी विरोध किया. जयराम ने कहा कि यह संशोधन विपक्षी नेताओं को जेल में डालने का हथियार बनेगा. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन के साथ जो हुआ, वही आगे और राज्यों में भी हो सकता है.