शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

झारखंड में राजधानी रांची समेत पांच जिलों में अगले दो दिनों में भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. मानसून के आने के बाद से अब तक रांची में 552.2 मिमी बारिश हो चुकी है, यह सामान्य से 207 प्रतिशत अधिक बारिश है. रविवार को भी रांची, खूंटी, सरायकेला-खरसावां, पश्चिमी और पूर्वी सिंहभूम में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

वहीं गढ़वा, पलामू, चतरा, कोडरमा, हजारीबाग, लातेहार, लोहरदगा, रामगढ़,धनबाद, बोकारो, गुमला और सिमडेगा में भी अच्छी बारिश होगी. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. बंगाल की खाड़ी में निम्न दवाब वाला क्षेत्र बनने और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के आगे बढ़ने से झारखंड में मानसून फिलहाल काफी सक्रिय है. खासकर दक्षिणी व मध्य इलाके में लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार दो जुलाई तक बारिश से राहत मिलने वाली नहीं है.

अगले तीन दिनों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट 

मौसम विभाग ने 30 जून को भी रांची सहित धनबाद, बोकारो, रामगढ़, खूंटी, सरायकेला-खरसावां और पश्चिमी सिंहभूम में भारी बारिश की चेतावनी दी है. इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जबकि गोड्डा, दुमका, साहिबगंज, पाकुड़ और देवघर को छोड़कर अन्य जिलों में तेज बारिश होगी, जिसे देखते हुए इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

वहीं एक जुलाई को गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार, लोहरदगा और गुमला में वज्रपात के साथ भारी बारिश होगी, जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. दो जुलाई को रांची सहित गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, खूंटी, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम में भारी बारिश होगी. मौसम विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड में सिर्फ मानसून के समय लगभग 1030 मिमी बारिश होती है, जबकि एक जून 2025 से अब तक झारखंड में 306.5 मिमी बारिश हो चुकी है. वहीं सामान्य वर्षापात 170.3 मिमी है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version