शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस की पूर्व विधायक और राष्ट्रीय सचिव सह पं. बंगाल की सह प्रभारी अंबा प्रसाद व उनके करीबियों के कई ठिकानों पर शुक्रवार सुबह छापेमारी की है. छापेमारी की यह कार्रवाई कोल ट्रांसपोर्टिंग, इन्फ्रा और पावर सेक्टर से जुड़ी एक चर्चित कंपनी की मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में होने की बात कही जा रही है.

ईडी की अलग अलग टीमों ने रांची, हजारीबाग और बड़कागांव के आठ जगहों पर एक साथ छापेमारी की. कहा जा रहा है कि अंबा प्रसाद के करीबी संजीव के रांची के किशोरगंज इलाके में स्थित आवास, मनोज दांगी और पंचम कुमार के बड़कागांव स्थित ठिकानों पर भी तलाशी ली जा रही है.

ईडी की टीमें वित्तीय लेन-देन, जमीन और खनन से जुड़े दस्तावेजों की गहन जांच कर रही हैं. अंबा प्रसाद और उनके रिश्तेदारों के नाम पर बनी 10 कंपनियां ईडी की जांच के दायरे में हैं. यह छापेमारी आरकेटीसी कोल ट्रांसपोर्टिंग मामले को लेकर चल रही है.

डेढ़ साल पूर्व भी हुई थी छापेमारी

इसके पहले 12-14 मार्च, 2024 को ईडी ने अंबा प्रसाद, उनके पिता पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, भाई अंकित राज सहित कई रिश्तेदारों और करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी कर कई दस्तावेज बरामद किए थे.

इस छापेमारी में 35 लाख रुपये, डिजिटल उपकरण, सर्किल कार्यालयों, बैंकों के नकली टिकट, हाथ से लिखी रसीदें, डायरियां, विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए थे. माना जा रहा है कि इस बार की छापेमारी उन्हीं दस्तावेजों और सबूतों के आधार पर की जा रही है, जो पहले की जांच में सामने आए थे.

पूर्व में अंबा प्रसाद से हो चुकी है पूछताछ

पूर्व में ईडी ने अंबा प्रसाद, उनके पिता योगेंद्र साव और भाई अंकित राज से रांची स्थित जोनल कार्यालय में पूछताछ भी की थी.

अंबा प्रसाद हजारीबाग जिले के बड़कागांव क्षेत्र से वर्ष 2019 में कांग्रेस के टिकट पर विधायक चुनी गई थीं.

इसी विधानसभा क्षेत्र से उनकी मां निर्मला देवी और उनके पिता योगेंद्र साव भी पूर्व में विधायक रह चुके हैं.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version