शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुक्रवार से शुरू हो रहा है. सात दिनों तक चलने वाले इस सत्र के सफल और सुचारु संचालन को लेकर गुरुवार को विधानसभा भवन में विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्र नाथ महतो की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, संसदीय कार्य मंत्री राधा कृष्ण किशोर समेत सत्ता पक्ष और विपक्ष के विभिन्न दलों के नेता व विधायक गण उपस्थित रहे. बैठक में सदन की कार्यवाही को शांतिपूर्ण और रचनात्मक ढंग से संचालित किए जाने पर विचार-विमर्श हुआ. 

बैठक के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि यह छोटा सत्र है, हम चाहते हैं कि यह सुचारू रूप से चले और मॉनसून सत्र की सार्थकता बनी रहे. 

वहीं, नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने सत्र की अवधि को लेकर असंतोष जताते हुए कहा कि यह सत्र काफी कम दिनों का है और सरकार इसे बढ़ाने के पक्ष में नहीं है. भाजपा विधायक दल की बैठक में तय होगा कि इसका उपयोग कैसे किया जाए. 

वहीं संसदीय कार्य मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सुझाव दिया कि मॉनसून सत्र को राज्य के कृषि एवं कृषकों के नाम समर्पित किया जाए, जिसे विधानसभा अध्यक्ष ने स्वीकार कर लिया है. उन्होंने कहा कि 6 अगस्त को प्रश्नकाल और राजकीय विधेयकों की समाप्ति के बाद अतिवृष्टि से हुई भदई फसल, दलहन और तिलहन की क्षति पर सामान्य वाद-विवाद होगा, जिस पर सरकार उत्तर देगी. 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version