शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

उत्तराखंड के धराली में बादल फटने की घटना के बाद से राहत और बचाव कार्य जारी है. इसमें पुलिस, प्रशासन, एनडीआरएफ़, एसडीआरएफ़, आईटीबीपी और सेना की टीमें शामिल हैं. इस घटना में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है और 100 से अधिक लोगों के हताहत होने की आशंका जताई जा रही है. रेस्क्यू टीमों द्वारा आपदा स्थल से 135 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया है. इस बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र का दौरा किया और आपदा से प्रभावित लोगों से मुलाक़ात की. सीएम धामी ने कहा है कि धराली में राहत और बचाव अभियान की निगरानी के लिए वे आज उत्तरकाशी में ही रहेंगे.

सीएम धामी ने एक्स पर पोस्ट किया, “धराली में राहत एवं बचाव कार्यों की सघन निगरानी हेतु आज उत्तरकाशी में ही प्रवास करूँगा. अधिकारियों के साथ बैठक कर रेस्क्यू ऑपरेशन की लगातार समीक्षा भी कर रहा हूँ. सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा पूरी तत्परता के साथ बचाव अभियान चलाया जा रहा है.” 

सीएम धामी के दौरे की जानकारी देते हुए उत्तराखंड के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने कहा, “राहत कार्यों को गति देने के उद्देश्य से दो हेलीकॉप्टरों के माध्यम से आवश्यक खाद्य सामग्री और राहत सामग्री धराली क्षेत्र में पहुंचाई गई है.

भारतीय वायुसेना के चिनूक हेलीकॉप्टर से भारी मशीनरी भी पहुंचाई जा रही है, जिससे मार्गों की मरम्मत, मलबा हटाने और अन्य आवश्यक कार्यों को शीघ्रता से अंजाम दिया जा सके.” धराली के पास (गंगोत्री की तरफ) से लगभग 100 लोग और हर्षिल आर्मी गेट से नीचे की तरफ 35 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है. 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version