जीटी रोड लाइव खबरी
उत्तर प्रदेश के बबीना से बीजेपी विधायक राजीव सिंह एक नए विवादों में घिर गए हैं. दरअसल विधायक पर ट्रेन से यात्रा करने के दौरान अपने सहयात्री से मारपीट करने का आरोप लगा है. घटना 19 जून गुरूवार की बताई जा रही है और मामला दिल्ली से भोपाल जा रहे वंदे भारत एक्सप्रेस का है. पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कराई है.
पीड़ित यात्री राज प्रकाश ने भी इस मारपीट को लेकर भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन पर शिकायत दर्ज कराई है. वहीं विधायक ने जीआरपी झांसी को दी शिकायत में लिखा, ‘‘यात्रा के दौरान सीट संख्या 49 और 52 पर बैठे यात्री आपत्तिजनक स्थिति में अत्याधिक पैर फैलाकर बैठे थे, उन्हें जब ठीक से बैठने के लिए कहा गया तो बहस करने लगे.’’
इस मामले को लेकर विधायक राजीव सिंह ने कहा, ‘‘मेरे ऊपर आरोप बेबुनियाद हैं. जिस यात्री के साथ घटना हुई है वो मेरे परिवार और अन्य यात्रियों के साथ अभद्रता कर रहे थे. ‘मैं विधायक हूं इसलिए मुझ पर आरोप लगाया जा रहा है जबकि सच्चाई ये है कि रेल ऐप के माध्यम से सहयात्री की शिकायत आगरा में ही की थी.’’
क्या है मामला?
दरअसल यह मामला मध्य प्रदेश कांग्रेस के एक्स हैंडल पर किए गए पोस्ट के जरिए सामने आया, मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख मुकेश नायक ने वीडियो जारी करते हुए दावा किया कि यह विवाद ‘सीट बदलने की मांग’ के बाद हुआ है. भाजपा विधायक गुरुवार को वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच ई-2 में अपने परिवार के साथ सवार हुए थे.
इस कोच में राजीव सिंह का आरक्षण सीट नंबर 8 पर था, उनकी पत्नी का सीट नंबर 50 और बेटे का सीट नंबर 51 था. आरोप है कि विधायक ने 49 नंबर पर बैठे राज प्रकाश से सीट बदलने के लिए कहा तो राज प्रकाश ने इससे इंकार कर दिया और इसके बाद विवाद शुरू हो गया.
मुकेश नायक ने कहा, ‘‘पहले विधायक ने जब शख्स से सीट बदलने के लिए कहा तो उसने कहा कि उसके पैर मे दर्द है और वह सीट नहीं बदल सकता है. इसके बाद झांसी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकते ही एक दर्जन लोग एक्ज़ीक्यूटिव कोच में घुस गए और सीट नंबर 49 पर बैठे यात्री के साथ मारपीट की.’’
मुकेश नायक एक्स पर लिखा, ‘‘वंदे भारत ट्रेन में बुजुर्ग यात्री ने 49 नंबर सीट एक्सचेंज करने से इंकार किया तो बबीना के बीजेपी विधायक राजीव सिंह के समर्थकों ने झांसी स्टेशन पर पीटा. नाक से खून निकल आया. ये है सुशासन की असलियत? उत्तर प्रदेश में कानून नहीं, गुंडा राज चल रहा है.’’