जीटी रोड लाइव खबरी
पटना के पीपरा थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव में शनिवार देर रात भाजपा नेता सुरेन्द्र केवट की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने करीब से भाजपा नेता को चार गोलियां मारी और मौके से फरार हो गए. आनन फानन में स्थानीय लोगों ने उन्हें गंभीर हालत में पटना एम्स पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. सुरेन्द्र केवट बीजेपी किसान मोर्चा के पुनपुन प्रखंड के पूर्व अध्यक्ष रह चुके थे.
घटना की सूचना मिलते ही फुलवारीशरीफ विधायक गोपाल रविदास व पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव भी मौके पर पहुंचे. पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने लगातार बढ़ रही घटनाओं पर चिंता जताते हुए पटना SSP से फोन पर बात कर जल्द कार्रवाई की मांग की है. वहीं इस घटना के बाद से गांव और आसपास के क्षेत्रों में तनाव और भय का माहौल है. बीजेपी नेताओं और ग्रामीणों ने दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की है.
सारण में शिक्षक की गोली मारकर हत्या
वहीं सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के परसा गांव में 2 नकाबपोश अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिसाही के प्रधानाचार्य संतोष राय की हत्या कर दी वहीं एक अन्य व्यक्ति को घायल कर दिया. मृतक संतोष राय परसा के बस और टेंपो स्टैंड के संचालक भी थे. घटना के समय वह किसी काम से कार से बाजार के लिए जा रहे थे.
दिनदहाड़े हुई इस घटना से पूरे बाजार में दहशत की स्थिति उत्पन्न हो गई है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को परसा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए, जहां डॉक्टरों ने संतोष राय को मृत घोषित कर दिया. जबकि एक अन्य घायल को बेहतर इलाज के लिए PMCH पटना रेफर कर दिया. वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चार खोखा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया है.