शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर विवादित बयान देने वाले एडीजी कुंदन कृष्णन ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी है. एडीजी ने किसानों के प्रति दिए गए बयान पर खेद प्रकट करते हुए अपना बयान सोशल मीडिया पर जारी किया है. उन्होंने कहा कि अपराधियों की कोई जाति और कोई धर्म नहीं होता. मैं भी किसान परिवार से आता हूं. मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया. उसके बाद विवाद खड़ा हुआ.

बिहार के अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) कुंदन कृष्णन ने कहा, “मेरे बयान का मतलब यह नहीं था कि हमारे देश के किसान भाई और अन्नदाता का किसी तरह से आपराधिक घटनाओं से कोई लेना-देना है. किसान हमेशा हमारे सम्मान के पात्र हैं और रहेंगे. मेरे पूर्वज भी सभी किसान थे. मैं अपने गाँव और कृषक समाज से गहरा संबंध रखता हूँ और जुड़ा हूँ.”

“प्रत्येक आपराधिक घटनाओं के पीछे सिर्फ़ अपराधी होते हैं, उनकी जाति या कोई धर्म नहीं होता. मेरे मन में किसान के प्रति काफ़ी आदर भाव है, लेकिन फिर भी मेरे वक्तव्य से किसी को भी ठेस पहुँची है तो इसके लिए मुझे खेद है. मैं इसके लिए क्षमा प्रार्थी हूँ.”

क्या था मामला

हाल ही में कुंदन कृष्णन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसमें वह कह रहे थे, “हाल में कई हत्याएं हुई हैं. अप्रैल, मई और जून में वर्षों से ज़्यादा हत्याएं होती आई हैं. जब तक बरसात नहीं होती है, यह सिलसिला जारी रहता है. क्योंकि ज़्यादातर किसानों को कोई काम नहीं रहता है. बरसात होने के बाद कृषक समाज के लोग व्यस्त हो जाते हैं और घटनाएं घटती हैं.”

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version