शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी 

पूर्व केन्द्रीय मंत्री और अभिनेत्री स्मृति ईरानी बहुत जल्द धारावाहिक “क्योंकि सास भी कभी बहु थी” टीवी सीरियल पर वापसी करने जा रही है. लगभग 2000 के दशक में भारत के हर घर में इस धारावाहिक को लोगों ने भरपूर देखा और इस धारावाहिक को सराहा था. अब लगभग 25 साल बाद एक नए अवतार में यह धारावाहिक कमबैक कर रहा है. 

धारावाहिक में नए किरदार की होगी एंट्री 

वहीँ खबर आ रही है कि इस धारावाहिक में नए किरदार की एंट्री होने वाली है. वही इसके कास्ट में भी बदलाव देखने को मिलेगी. रोहित सुचांती, शगुन शर्मा,अमन गांधी, तनिषा मेहता, प्राची सिंह,अंकित भाटिया, प्राची सिंह,अंकित भाटिया टेलीविजन जगत के पर्दे के वो सेलेब्स हैं, जिनकी एंट्री “क्योंकि सास भी कभी बहू थी” में होने वाली है. इसके अलावा शो की पुरानी कास्ट भी इसका हिस्सा बनी रहेगी. जिनमें स्मृति ईरानी के अलावा हितेन तेजवानी,  गौरी प्रधान, शक्ति आनंद, ऋतु सेठ और केतवी दवे जैसे कलाकारों के नाम शामिल हैं. 

जल्द ही ये धारावाहिक आपका करेगी मनोरंजन

कुछ दिनों पहले मेकर्स की तरफ से “क्योंकि सास भी कभी बहू थी” की वापसी को लेकर एक प्रोमो विडियो शेयर किया गया था. जिसमें स्मृति ईरानी तुलसी विरानी की भूमिका में नजर आईं.

उन्होंने ये बताया कि जल्द ही ये धारावाहिक आपका मनोरंजन करने के लिए लौट रहा है. इसकी टेलीकास्ट डेट की तरफ तो 29 जुलाई 2025 से रात 10:30 बजे से टीवी चैनल स्टार प्लस पर देखने को मिलेगा। इसके अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म, जियो हॉटस्टार पर भी इसको स्ट्रीम किया जाना है. वहीँ लम्बे समय के बाद एक्टिंग कि दुनिया में फिर से वापस आने को लेकर अभिनेत्री स्मृति ईरानी ने एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में खुलकर बात की थी और बताया था कि वह फुल टाइम एक पॉलिटिशयन हैं और पार्ट-टाइम एक्ट्रेस हैं.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version