शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता वीएस अच्युतानंदन का तिरुवनंतपुरम के एक निजी अस्पताल में सोमवार को निधन हो गया. वे 101 वर्ष के थे. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “कॉमरेड वीएस अच्युतानंदन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी सलामी में लाल झंडा झुकाता हूं.” 

उन्होंने 2006 में केरल में पार्टी को सत्ता में वापसी दिलाई थी और अगले पांच साल 2006 से 2011 तक केरल के मुख्यमंत्री के रूप में काम किया. केरल में वह सात बार विधायक और दो बार विपक्ष के नेता रहे.

वीएस अच्युतानंदन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से अलग होकर 1964 में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी बनाने वाले 32 संस्थापकों में से एक थे. वीएस अच्युतानंदन 1940 में 17 साल की उम्र में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी में शामिल हुए थे..वह 1956 में राज्य समिति और 1958 में राष्ट्रीय समिति के लिए चुने गए. 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version