शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य की हेमंत सरकार पर राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर बड़ा निशाना साधा है. मरांडी ने कहा कि सड़क पर घायल व्यक्ति के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था कराने के बजाय स्वास्थ्य मंत्री ने उसे टेम्पो में लादकर अस्पताल भेजा. अपनी पीठ खुद थपथपाने वाले स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग का बंटाधार कर दिया.

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि एयर एम्बुलेंस का ढोल पीटने वाली सरकार हकीकत में केवल फर्ज़ी विज्ञापनों से अपनी वाहवाही लूटने में लगी है. जबकि आए दिन ये खबरें आती हैं कि गरीबों ,जरूरतमंदों को सरकारी एम्बुलेंस नहीं मिल पाते, इससे अधिक शर्मनाक स्थिति और क्या हो सकती है. झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था इतनी जर्जर हो चुकी है कि खुद मंत्री और मुख्यमंत्री भी अपने या अपने परिजनों का इलाज राज्य के अस्पतालों में करवाने का साहस नहीं कर पाते. 

नेता प्रतिपक्ष सिर्फ आरोप लगाने की आदत

वहीं झामुमो ने नेता प्रतिपक्ष के बयानों और दावों पर सरकार और मुख्यमंत्री का बचाव किया है. पार्टी के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के आरोपों को “तथ्यहीन और ओछी राजनीति” करार दिया है.

उन्होंने कहा, “हेमंत सरकार ने राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए अभूतपूर्व कदम उठाए हैं. पहली बार राज्य में बाइक एम्बुलेंस और हेलीकॉप्टर एम्बुलेंस जैसी सेवाएं प्रदान करने की दिशा में सरकार गंभीरता से काम कर रही है, ताकि दूरदराज के गांवों और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों वाले इलाकों में भी मरीजों तक तेजी से पहुंचा जा सके.”

पांडेय ने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा, “जो लोग अपने शासनकाल में स्वास्थ्य के नाम पर कागजी घोषणाओं से आगे नहीं बढ़ सके, वे अब विकास कार्यों पर सवाल उठा रहे हैं.” उन्होंने विपक्ष को झूठ फैलाने के बजाय सकारात्मक राजनीति करने की नसीहत दी है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version