शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

मालेगांव बम विस्फोट मामले में विशेष एनआईए कोर्ट के सभी 7 अभियुक्तों को बरी करने के फैसले को लेकर एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “इस मामले में जांच बहुत गलत हुई.” उन्होंने कहा,”हमारा पहला सवाल मोदी सरकार और महाराष्ट्र की सरकार से ये है कि जिस तरह से वह मुंबई ट्रेन ब्लास्ट में भागकर सुप्रीम कोर्ट आए थे और उस फ़ैसले पर स्टे लिया था तो क्या दोहरा मापदंड न अपनाते हुए वह इस केस में भी सुप्रीम कोर्ट जाएंगे?”

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा,” दूसरा सवाल यह है कि इस ब्लास्ट में मिलिट्री ग्रेड आरडीएक्स का इस्तेमाल हुआ है. ये बात एनआईए ने अपनी चार्ज़शीट में कहा है. ये कहां से आया?” ओवैसी ने सरकार से सवाल किया, “मालेगांव में दो बम ब्लास्ट हुए थे. 2006 और 2008 में. मालेगांव बम ब्लास्ट 2006 में आपने मुसलमानों को पकड़कर खूब मारा पीटा, फिर वो बरी हो गए. किसने किया वो? 2008 का ब्लास्ट किसने किया?”

उन्होंने कहा,”समझौता ब्लास्ट किसने किया नहीं मालूम? मक्का मस्ज़िद का ब्लास्ट किसने किया नहीं मालूम? मुंबई ट्रेन ब्लास्ट किसने किया नहीं मालूम? 2006 मालेगांव किसने किया नहीं मालूम? 2008 किसने किया नहीं मालूम?” “फिर जिन लोगों ने किया है वो खुलेआम घूम रहे हैं. हमारा सिर्फ़ ये सवाल है कि क्या मोदी सरकार और महाराष्ट्र की सरकार इस फ़ैसले पर सुप्रीम कोर्ट जाकर स्टे लेगी या नहीं लेगी?”

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version