शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

रांची में 10 जुलाई को ईस्टर्न जोनल काउंसिल की 27वीं बैठक होनी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बैठक में भाग लेने के लिए बुधवार शाम को बीएसएफ के विशेष विमान से रांची पहुंच रहे हैं. एयरपोर्ट से वह सीधे होटल रेडिसन ब्लू जाएंगे, जहां रात्रि विश्राम करने के बाद गुरूवार को 11 बजे से होने वाली बैठक की वह अध्यक्षता करेंगे. पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में कुल 20 एजेंडों पर चर्चा होगी. बैठक के लिए झारखंड पुलिस की ओर से सीआईडी आईजी असीम विक्रांत मिंज को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है.  

इस बैठक में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, ओड़िशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी भाग लेंगे तो वहीं प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शामिल होने की संभावना नहीं है.

बैठक में झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ के अलावा ओड़िशा के डिप्टी सीएम पार्वती परीदा, मंत्री मुकेश महालिंगम के साथ-साथ पं. बंगाल की ओर से वित्त मंत्री चंद्रिका भट्टाचार्य और बिहार के दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भाग लेंगे. इसके अलावा चारों राज्यों के मुख्य सचिव और डीजीपी भी बैठक में मौजूद रहेंगे. 

बताया जा रहा है कि झारखंड की ओर से केंद्र सरकार को मांग पत्र भी सौंपा जाएगा. इसमें 1.36 लाख करोड़ रुपये का बकाया भी शामिल है. इसके अलावा झारखंड सरकार केंद्र के समक्ष जो अन्य मांगें रख सकती है, उसमें केंद्र से बकाए राशि की मांग, विशेष केंद्रीय अनुदान की मांग, एसआरई फंड की पुनर्बहाली भी शामिल है. इसके अलावा बैठक में नक्सलवाद, अंतर-राज्यीय सहयोग, सीमावर्ती इलाकों की सुरक्षा और विकास जैसे गंभीर मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version