शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री व रांची सांसद संजय सेठ को फोन पर जान से मारने की धमकी देने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान नित्यानंद पाल के रूप में हुई है, जो धनबाद जिले के हरिहरपुर का निवासी है. इस हाई-प्रोफाइल मामले में रांची पुलिस की टेक्निकल टीम ने लोकेशन ट्रेस कर नित्यानंद को धनबाद से गिरफ्तार किया. रांची के डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया और अब उसे रांची लाया जा रहा है.  

बता दें कि केंद्रीय मंत्री को यह धमकी बीते 26 जुलाई को उस वक्त दी गई थी जब वह लद्दाख के द्रास में कारगिल विजय दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे.

उसी दौरान उनके मोबाइल पर लगातार पांच बार कॉल आया, जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई. मंत्री के सचिव ने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने जांच तेज कर दी थी. 

पूर्व में मांगी गई थी रंगदारी

यह पहली बार नहीं है जब संजय सेठ को इस तरह की धमकी मिली हो. इससे पहले दिसंबर 2024 में भी उन्हें धमकी दी गई थी, जब उनसे एक टेक्स्ट मैसेज के जरिए 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी और जान से मारने की धमकी दी गई थी. उस मैसेज में “लाल सलाम” लिखा गया था. 

उस मामले की जांच में पुलिस ने रांची के कांके निवासी मिन्हाजुल अंसारी को गिरफ्तार किया था, जिसने यह साजिश अपनी बेटी के प्रेमी को फंसाने के लिए रची थी. रांची पुलिस का कहना है कि आरोपी नित्यानंद पाल से पूछताछ के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि उसने रक्षा राज्य मंत्री को धमकी क्यों दी और उसके पीछे क्या मंशा थी.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version