जीटी रोड लाइव खबरी
गिरिडीह- देवघर मुख्य मार्ग पर बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मधवा टोल टैक्स के समीप हुए एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. यह सभी कार में सवार थे. घटना के समय एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्विफ्ट डिजायर कार को ठोकर मार दी. घटना देर रात की बताई जा रही है. घायल महिलाओं को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों की पहचान लिलो तुरी, छोटू तुरी और राजन तुरी के रूप में हुई है. छोटू तुरी और राजन तुरी पिता पुत्र हैं.
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि गया की नवडीहा ओपी क्षेत्र के जंगरीडीह से एक स्विफ़्ट डिजायर कार पर सवार होकर बेंगाबाद थाना क्षेत्र के महुआर में लीलो तुरी के भतीजी के घर अषाढी पूजा का प्रसाद खाने के लिए गए हुए थे. रात में प्रसाद खाने के बाद सभी कार पर सवार होकर वापस लौट रहें थें, तभी मधवा टोल टैक्स के आगे एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी.
इस घटना में कार के परखच्चे उड़ गए और घटनास्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गयी और दो महिलाएं (संगीता देवी व सोनी देवी) गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस के सहयोग से घायलों को तत्काल सदर अस्पताल भेजा. जहां फिलहाल वह इलाजरत हैं. वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.