शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना केरेडारी-बुंडू रोड पर गेरुआ नदी के समीप हुई है. मृतक युवक की पहचान टीपीसी उग्रवादी संगठन के जोनल कमांडर अनीश अंसारी के रूप में हुई है. आशंका जताई जा रही है कि संगठन में आपसी विवाद को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है.

स्थानीय लोगों ने बुधवार सुबह शव को देखने के बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद आननफानन में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

फिलहाल पुलिस की ओर से इस घटना को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है तो वहीं नक्सली संगठन की ओर से भी अब तक इस घटना को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया या है, जिससे घटना के कारणों व इसमें शामिल लोगों की पहचान हो सके. पुलिस इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version