जीटी रोड लाइव खबरी
सरायकेला जिले के गम्हरिया थाना के ठीक सामने रामचंद्रपुर में रविवार देर रात झामुमो नेता सुखराम टुडू पर जानलेवा हमला किया गया. हमलावरों ने चाकू से वार कर झामुमो नेता को बुरी तरह घायल कर दिया. इस घटना में सुखराम टुडू की छाती, पीठ और गले पर गंभीर चोटें आई हैं, जिससे उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के तत्काल बाद परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) में भर्ती कराया, जहां सीसीयू में उनका इलाज चल रहा है.
घटना के संबंध में झामुमो नेता की पत्नी बागी टुडू ने बताया कि पति अक्सर घर पहुंचने से पहले फोन करके दरवाजा खोलने के लिए कहते थे. रविवार रात लगभग 11 बजे भी सुखराम टुडू ने घर पहुंचने से पहले फोन किया था. इसी दौरान, पहले से घर के बाहर घात लगाए बैठे अपराधियों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया.
फोन पर झामुमो नेता के चीखने की आवाज सुनकर पत्नी बाहर आईं, तो देखा सुखराम टुडू जमीन पर बेहोश पड़े हैं. उन्होंने मौके से तीन लोगों को भागते हुए भी देखा. परिजन तुरंत उन्हें टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) ले गए, जहां गहन चिकित्सा इकाई (सीसीयू) में उनका इलाज चल रहा है.