शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

झारखंड के जमशेदपुर के पास चांडिल में गुड्स ट्रेन के डिरेल होने के कारण ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए. पटरी से उतरने के बाद ट्रेन के डिब्बे विपरीत दिशा से आ रही दूसरी गुड्स ट्रेन से टकरा गई. सुबह चार बजे हुई इस दुर्घटना में हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन सवारी गाड़ी नहीं होने के कारण एक बड़ा हादसा टल गया. 

आद्रा रेल मंडल के चांडिल स्टेशन के समीप शनिवार सुबह हुए इस हादसे के बाद मुंबई हावड़ा रूट पर फिलहाल परिचालन बाधित हो गया है वहीं इसका असर कई ट्रेनों की आवाजाही पर पड़ा है.मिली जानकारी के मुताबिक आयरन ओर लदी एक मालगाड़ी टाटानगर से पुरुलिया की ओर जा रही थी, इस दौरान चांडिल स्टेशन पार करने के बाद मालगाड़ी पटरी से उतर गई. डिरेल हुई मालगाड़ी के कई डब्बे विपरित दिशा से आने वाले ट्रैक पर आ गए.

दूसरे ट्रैक पर डिब्बों के आने के बाद विपरीत दिशा से आ रही दूसरी मालगाड़ी उन डिब्बों से टकरा गए, जिससे दूसरी मालगाड़ी के भी कई डिब्बे पटरी से उतर गए है. घटना की जानकारी मिलने के बाद आर्द्रा रेल मंडल के कई रेलवे अधिकारी और बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया. फिलहाल, यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि घटना का कारण क्या है. 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version