शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के पैतृक आवास नेमरा पहुँच कर दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन के परिवारजनों से मिले एवं उन्हें याद करते हुए परिवार के सदस्यों को सांत्वना दिया. विधानसभा अध्यक्ष ने गुरु जी के सानिध्य में गुज़ारे पुराने दिनों को याद करते हुए बहुत सारी घटनाओं को भी उनके परिवार जनों के साथ साझा किया.

इसी क्रम में विधानसभा अध्यक्ष ने यह भी कहा कि आज़ादी के बाद सामाजिक सरोकार से जुड़े आंदोलन का सूत्रपात का बड़ा दृष्टांत झारखंड से मिलता है, जो दिशोम गुरु शिबू सोरेन के नेतृत्व में शुरू हुआ था. भले ही आज गुरु जी हमारे बीच नहीं रहे लेकिन उनके मार्गदर्शन समाज के लिये एक दर्शन के समान होगा.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version