शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

झारखंड के पलामू जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र के उत्तर कोयल मुख्य नहर स्थित मुखर्जी पुल के समीप आज खरगड़ा गांव का 11 हजार विद्युत प्रवाहित तार नहर पर गिरा था. उसी सड़क से डीजल लेने बाइक से सिमरसोत गांव निवासी 45 वर्षीय बिंदु मेहता व 12 वर्षीय उनका पुत्र बिपिन मेहता जा रहे थे. वह विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गए जिससे बाइक समेत पिता पुत्र पूरी तरह से झुलस गए, जिसके कारण घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.

घटना से स्थानीय ग्रामीणों में विद्युत विभाग के खिलाफ काफी आक्रोश है. ग्रामीणों का कहना है कि विभाग को लगातार सूचना देने के बावजूद तार को दुरुस्त नहीं किया जाता है, जिससे इस तरह की घटनाएं होती है. घटना की सूचना मिलते ही हैदरनगर के अंचल पदाधिकारी संतोष कुमार, थाना प्रभारी अफजल अंसारी मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद भेज दिया है. 

मृतक बिंदु मेहता के भतीजी की थी आज शादी

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सेमरसोत गांव निवासी बिंदु मेहता की भतीजी की आज सोमवार को बारात आने वाली थी. बिंदु मेहता अपने इकलौते पुत्र बिपिन मेहता को बाइक पर साथ लेकर अहले सुबह डीजल तेल लेने जा रहे थे, जिससे शादी में जेनरेटर में तेल की कमी नहीं हो सके. घटना की सूचना मिलते ही बिंदु मेहता के परिवार सहित गांव के लोग घटना स्थल पर पहुंचे वहीं घटना से गांव में मातम का माहौल पसर गया है. बिंदु मेहता के घर भी शादी की खुशी मातम में बदल गई है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

विद्युत विभाग की लापरवाही से हुई घटना

घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय विधायक संजय कुमार सिंह ने गहरा दुःख व्यक्त किया है. उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने एवं परिजनों को हर संभव मदद व मुआवजा दिलाने की बात कही है. वहीं बसपा के प्रदेश अध्यक्ष कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए विद्युत विभाग के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने व कड़ी कार्रवाई कराने की मांग की है.

उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग कमजोर और गरीब लोगों पर केस कर परेशान करने के लिए है. विभाग को लगातार ग्रामीणों की ओर से जानकारी भी दी जाती है लेकिन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की. उन्होंने कहा कि सड़क क्रॉसिंग की जगह पर अर्थ के साथ जाली देने का प्रावधान है. लापरवाही में विभाग ने किसी भी सड़क के ऊपर से पार किया गया तार में जाली नहीं देने का काम करता है. परिणाम स्वरूप इस तरह की घटनाएं होती हैं.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version