शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव ख़बरी

झारखंड विधानसभा के विस्तारित मानसून सत्र की कार्यवाही आज शुक्रवार 22 अगस्त से फिर से शुरू हुई. कार्यवाही शुरू होते ही सदन में स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने दिवंगत राज्यसभा सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन और दिवंगत शिक्षा मंत्री व घाटशिला से जेएमएम विधायक रामदास सोरेन को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. 28 अगस्त तक चलने वाले इस सत्र में कुल चार कार्य दिवस होंगे.  

सत्र शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड विधानसभा स्थित स्पीकर कक्ष में विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो का अभिनंदन किया. वहीं मानसून सत्र के पहले दिन आज 22 अगस्त को सदन में वित्तीय वर्ष 2025-26 का अनुपूरक बजट पेश किया गया.

राज्य के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने सदन में 4 हजार 296 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया. इस अनुपुरक बजट पर सोमवार 25 अगस्त को भोजनावकाश के बाद दूसरी पाली में चर्चा होगी. इसके अलावा 26 अगस्त को विधानसभा में अतिवृष्टि पर चर्चा होगी.  

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version