शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव ख़बरी

कोडरमा की जिला कल्याण पदाधिकारी शीतल उषा किरण कांडील का निधन हो गया है. वह सदर थाना क्षेत्र के दूधीमाटी स्थित किराए के आवास में रह रहीं थी और इस दौरान शनिवार की सुबह वह अचेत अवस्था में पाई गईं, जिसके बाद उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया था. प्राथमिक उपचार में ब्रेन हेमरेज की पुष्टि होने पर चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया था.

इस संबंध में जिला कल्याण पदाधिकारी के सरकारी वाहन चालक कपिल ने बताया कि रोज की तरह शनिवार सुबह करीब नौ बजे वह उन्हें कार्यालय ले जाने के लिए दूधीमाटी स्थित आवास पहुंचा था. वहां दरवाजा अंदर से बंद मिला और मोबाइल फोन पर भी कोई उत्तर नहीं मिला. काफी देर इंतजार के बाद मकान मालिक की मदद से दरवाजा तोड़ा गया तो जिला कल्याण पदाधिकारी बेहोशी की अवस्था में जमीन पर पड़ी मिली. 

आननफानन में उन्हें सदर अस्पताल लाया गया, जहां सीटी स्कैन में ब्रेन में ब्लड क्लॉट की पुष्टि होने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया. इस बीच मामले की सूचना के बाद विभागीय कर्मी और अन्य अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे तो वहीं उनके पति भी अस्पताल पहुंचे. बता दें कि शीतल उषा किरण कांडील ने 8 अगस्त को कोडरमा जिला में बतौर कल्याण पदाधिकारी कार्यभार ग्रहण किया था. वे दूधीमाटी में किराये के मकान में अकेली रहती थी. 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version