जीटी रोड लाइव खबरी
पलामू के काशीनगर इलाके के तालाब से दो बच्चे के शव रविवार की सुबह पुलिस ने बरामद किया है. यह जानकारी पुलिस ने दिया है. सदर थाना की पुलिस के अनुसार दोनों बच्चे मेदिनीनगर के अलग-अलग क्षेत्र से कल शाम से लापता थे.
पुलिस ने दोनों बच्चों की पहचान रेङमा रांची रोड के अर्पित दुबे (छह वर्ष) और बेलवाटिका के आरो तिवारी (नौ वर्ष) के रुप में की है. थानेदार राजेश लाल रजवार ने बताया कि मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में शवो के पोस्टमार्टम करा कर पुलिस ने उनके परिवार को सौंप दिया है.
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच पङताल में पुलिस को मालूम हुआ कि दोनों बच्चे रास्ता भटक गये थे। अर्ध निर्मित तालाब में दोनों कैसे डूब गये, इसका अनुसंधान जारी है.