शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव ख़बरी

समूची दुनिया जानती है कि पाकिस्तान आतंकवाद की शरण स्थली है. अल क़ायदा चीफ ओसामा बिन लादेन भी अंत समय वहीं छुपा हुआ था, लेकिन अमेरिका ने आखिर उसे मांद में ही ढेर कर दिया था. कश्मीर में पाकिस्तान आतंकी ने क्या-क्या नहीं किया, ढंकी-छुपी बात नहीं है. बीच में लगा कि घरेलू उलझनों में फंसा पाकिस्तान अपने नापाक इरादे को त्याग चुका है. लेकिन श्वान की पूछ क्या कभी सीधी हुई है. पहलगाम जैसी जन्नत को पाकी आतंकियों ने जहन्नुम बनाने की कोशिश की. दो दर्जन से अधिक पर्यटकों की जान ले ली. लेकिन भारत ने भी भारत माता का दूध पीया है. अंतत: भारतीय सेना ने गुज़री रात POK और पकिस्तान के नौ आतंकी ठिकाने पर हमला बोल दिया. इससे आतंकियों के आक़ा तिलमिला उठे हैं. प्रधानमन्त्री शहबाज़ शरीफ़ समेत कई नेता ऊल-जुलूल बयान देने लगे हैं.

पाकिस्तान ने एयर स्ट्राइक की बात मानी

पाकिस्तान ने आधिकारिक तौर पर एयर स्ट्राइक की बात तो मानी है. जो भारत के ऑपरेशन सिन्दूर का हिस्सा है. लेकिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, ”दुश्मन ने पाकिस्तान की पाँच जगहों पर कायराना हमले किए हैं. पाकिस्तान को भारत के इस एक्ट ऑफ़ वॉर का मुंहतोड़ जवाब देने का पूरा अधिकार है और मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है. पाकिस्तान की पूरी आवाम पाकिस्तानी सेना के साथ खड़ी है और देश का मनोबल मज़बूत है.”

सिविल आबादी को भारतीय सेना ने निशाना बनाया

बीबीसी उर्दू के हवाले से मीडिया में ख़बरें चल रही हैं कि पकिस्तान मानने को तैयार ही नहीं है कि भारत ने आतंकी ठिकाने पर हमले किये हैं.  पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख़्वाजा आसिफ़ का आरोप है कि सिविल आबादी को भारतीय सेना ने निशाना बनाया है. अंतरराष्ट्रीय मीडिया स्वयं आकर जगह देख सकती है. दो मस्जिदें भी शहीद हुई हैं. भारत ने दो कश्मीर और पांच जगह पाकिस्तान में हमले किये हैं. जिनकी मां बेनज़ीर भुट्टो आतंकी हमले में मारी गयीं, वो बिलावल भुट्टो (अध्यक्ष, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी) भी उसी सुर में हैं. जबकि उन्हें तो पहलगाम हमले में शहीद हुए निर्दोष लोगों को याद करना था, मां को याद करना था. जो आतंक के ग्रास बने. लेकिन उनकी विवशता है कि उनका देश ही आतंकियों को खाद्य-पानी देता है. जब भारत ने आतंकी ठिकाने को ख़त्म करना शुरू किया तो उनका बयान आया है, “मैं पाकिस्तानी क्षेत्र और नागरिक ठिकानों पर भारत के कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करता हूँ. “

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version