शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा है कि उन्होंने अभी ये तय नहीं किया है कि वो किस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. तेज प्रताप यादव से सवाल किया गया कि वो महुआ से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे या फिर हसनपुर से? इसके जवाब में उन्होंने कहा, “अभी हमने फ़ाइनल फ़ैसला नहीं लिया है कि कहां से चुनाव लड़ना है. जहां-जहां जनता बुला रही है, वहां-वहां हम जा रहे हैं.”

तेज प्रताप यादव ने हालांकि साफ किया है कि उनका अलग पार्टी बनाने का कोई इरादा नहीं है. इसी साल मार्च में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे और विधायक तेज प्रताप यादव को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था.

तेज प्रताप यादव 2015 में महुआ विधानसभा सीट से पहली बार विधायक चुने गए थे. तो वहीं 2020 में उन्होंने हसनपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और दूसरी बार विधायक चुने गए.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version