शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत ने रविवार को देवघर के विश्व प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. इससे पहले देवघर एयरपोर्ट पहुंचने पर त्रिपुरा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस अपरेश सिंह, झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस सुजीत नारायण मिश्र, देवघर के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा व एसपी अजित पीटर डुंगडुंग ने बुके देकर उनका स्वागत किया.

एयरपोर्ट से न्यायाधीश सूर्यकांत सपरिवार बाबा बैद्यनाथमंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना कर बाबा का आशीर्वाद लिया. इससे पूर्व तीर्थ पुरोहितों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ उन्हें संकल्प कराया गया. इसके पश्चात सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश द्वारा द्वादश ज्योतिर्लिंग का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की गयी. 

पूजा अर्चना के बाद जिले के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने न्यायाधीश सूर्यकांत को भेंट स्वरूप स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र व बाबा बैद्यनाथ का प्रसाद प्रदान किया. इस मौके पर झारखंड उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल मनोज प्रसाद, जिला सत्र न्यायाधीश, अनुमंडल पदाधिकारी सह बाबा मंदिर प्रभारी एवं संबंधित अधिकारी, दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version