शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

आगामी दिनों में होने वाले मुहर्रम और श्रावणी मेले के दौरान रेलवे स्टेशन में यात्रियों की बढ़ने वाली अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा को लेकर आरपीएफ अलर्ट मोड में नजर आ रहा है. बुधवार को रांची रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की ओर से आरपीएफ डीएससी पवन कुमार के निर्देश पर विस्फोटक पदार्थों की जाँच तथा विध्वंस विरोधी उपायों के अंतर्गत एक विशेष सघन जांच अभियान चलाया गया.

जांच अभियान के दौरान प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के सामान, बैग, स्टेशन परिसर में स्थित कूड़ेदान, मुख्य प्रवेश द्वार, स्टेशन के आगमन क्षेत्र, पार्किंग में खड़े सभी वाहनों तथा ट्रेनों की जांच की गई.

इस अभियान का उद्देश्य रेलवे स्टेशन एवं यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना था. अभियान के दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु अथवा विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई. रेल प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा के प्रति सदैव तत्पर है तथा ऐसे सघन जाँच अभियान भविष्य में भी समय-समय पर जारी रहेंगे.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version