शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

झारखंड के लातेहार में पुलिस को अपराधियों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने राहुल सिंह गिरोह के छह सदस्यों को लूट व गोलीबारी की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया है. एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधकर्मी राहुल सिंह के निर्देश पर कुछ अपराधी हरवे हथियार के साथ लैश होकर चिरो मोड़ पर छुपे हैं और अपराध की योजना बना रहे हैं. इस सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए लातेहार के एसडीपीओ अरविन्द कुमार के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया. 

छापेमारी टीम ने सूचना पर मो० शाहिद अंसारी, मो० आलम अंसारी, नितेश उराँव, तरुण यादव, शमशाद अंसारी, मो० मोजम्मिल अंसारी और मनोज तुरी को हथियार, मोबाईल, मोटरसाईकिल एवं स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया. 

एसपी के मुताबिक राहुल सिंह के कहने पर 10 जुलाई को रंगदारी के लिए टोरी साईडिंग पर गोलीबारी की गई थी, रंगदारी नहीं मिलने के बाद पुनः घटना को अंजाम देने की इन अपराधियों की तैयारी थी, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. 

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पता –

1. मो० शाहिद अंसारी, 19 वर्ष, पिता मो० आलम अंसारी, सा० अलीनगर, कुटमू, साईडिंग रोड, जिला – लोहरदगा,
2. नितेश उराँव, उम्र करीब 24 वर्ष, पिता जग्गु उराँव, सा० हेठजोरी, थाना जिला गुमला,
3. तरुण यादव, उम्र 23 वर्ष, पिता त्रिवेणी यादव, सा० चेटर, थाना चन्दवा, जिला लातेहार,
4. शमशाद अंसारी, उम्र 18 वर्ष, पिता इदरिश अंसारी, सा० अलीनगर कुटमू, थाना जिला- लोहरदगा
5. मो० भोजम्मिल अंसारी, उम्र लोहरदगा 21 वर्ष, पिता जब्बार अंसारी, सा० अलीनगर कुटमू, थाना जिला-
6. मनोज तुरी, उम्र 26 वर्ष, पे० स्व० बिगलु उर्फ डिग्लू तूरी, सा० ढोटी, थाना चन्दवा, जिला – लातेहार

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version