जीटी रोड लाइव खबरी
दुमका के प्रसिद्ध बासुकीनाथ धाम में मंगलवार सुबह लगातार हो रही बारिश के कारण रूट लाइन शेड का एक हिस्सा गिर गया, जिसमें सात कांवड़ियां घायल हो गए हैं. घायल कांवड़ियां को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी में भर्ती करवाया गया है. घायलों में महिलाएं भी शामिल हैं. इस घटना के बाद से श्रावणी मेले को लेकर प्रशासन की तैयारियों पर सवाल उठने लगे हैं.
बताया जा रहा है कि सोमवार की रात भारी बारिश होने के कारण मंगलवार की सुबह शेड का एक हिस्सा अचानक गिर गया. इस शेड का निर्माण कांवड़ियों को धूप और बारिश से बचाने के लिए किया गया था.
लेकिन मंगलवार सुबह जब श्रद्धालु बाबा बासुकीनाथ का दर्शन करने लाइन में आगे बढ़ रहे थे, तो अचानक शेड का एक हिस्सा गिर गया. आनन फानन में इस घटना में घायल कांवरियों को तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी ले जाया गया है. घायल कांवड़ियों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.