जीटी रोड लाइव खबरी
राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए झारखंड से 14 लोगों को मनोनीत किया है. झारखंड प्रदेश राजद महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने इस संबंध में बताया कि झारखंड से राष्ट्रीय कार्यकारिणी में मनोनीत होने वालों में प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव, झारखंड सरकार में मंत्री व गोड्डा विधायक संजय प्रसाद यादव भी शामिल है.
इसके अलावा पार्टी के जिन नेताओं को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में मनोनीत किया गया है, उसमें पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रह चुके गौतम सागर राणा, पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह हाल ही में राष्ट्रीय महासचिव बनाए गए अभय सिंह, सुभाष यादव एवं विशेष आमंत्रित सदस्य विधायक नरेश सिंह, कैलाश यादव, गिरधारी गोप, अनीता यादव, कल्पना यादव, रंजन यादव, रश्मि प्रकाश, कमलेश यादव भी शामिल हैं.
राष्ट्रीय कार्यकारिणी में झारखण्ड राजद से मनोनीत समस्त नेताओं की ओर से राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, झारखण्ड प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव जयप्रकाश नारायण यादव, राष्ट्रीय महासचिव भोला प्र यादव के प्रति आभार व्यक्त किया है तथा राष्ट्रीय कार्यकारिणी में देशभर से शामिल सभी सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई है.
कैलाश यादव ने कहा कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने नई कार्यकारिणी पर भरोसा कर बड़ी जिम्मेवारी दी है, सभी लोग पार्टी के विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का काम करेंगे एवं आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में लोगों के बीच जाकर वोटर्स को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को सीएम बनाने के लिए राजद को वोट करने की अपील करेंगे.