शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

झारखंड के पूर्व मंत्री व झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि नगड़ी मौजा में खेती योग्य खतियानी जमीन पर रिम्स-टू के निर्माण का विरोध पूरी तरीके से नगड़ी के रैयतों एवं ग्रामीणों के जीवन-यापन से जुड़ा मामला है. यहाँ ना तो झारखण्ड में स्वास्थ्य सुविधा बढ़ाने का कोई विरोध कर रहा है और न ही किसी को रिम्स-2 से कोई परहेज है.

उन्होंने कहा कि झारखण्ड में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने के मामले में स्वास्थ्य मंत्री को शुभकामना है कि वे झारखण्ड में रिम्स-टू, थ्री, फोर, फाइव का निर्माण करें और झारखण्ड की स्वास्थ्य सुविधाओं को विश्वस्तरीय बनायें लेकिन इसके लिए खतियानी खेतीयोग्य जमीन का अधिग्रहण करना कहीं से भी उचित नहीं है. वैसे ही यहां की आबादी के अनुपात में बहुत कम कृषि योग्य जमीन है और लोग अपने जीवनयापन के लिए केवल उसी पर निर्भर हैं.

कांग्रेस नेता ने कहा कि किसी भी विकास योजना या फिर रिम्स-टू जैसी परियोजनाओं के लिए यदि नगड़ी मौजा की खतियानी जमीन ली जायेगी तो कोई यह मानकर ना बैठे कि आदिवासी खामोशी से विस्थापन और पलायन का शिकार होते रहेंगे.

बंधु तिर्की ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री को अपने विभागीय अधिकारियों को यह आदेश देना चाहिए कि वे रांची या झारखण्ड में किसी अन्य उपयुक्त जमीन का चयन कर वहां रिम्स-टू का निर्माण करें क्योंकि नगड़ी में यह निर्माण पूरी तरीके से अनुचित और अप्रासंगिक है.

पूर्व मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री को अपने बड़बोलेपन की बजाय झारखण्ड की जमीनी समस्याओं, वास्तविकता और अब तक झारखण्ड में हुई राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक, औद्योगिक एवं अन्य गतिविधियों पर नजर डालते हुए अपने समझ के स्तर का उन्नयन करना चाहिये. तब उन्हें अच्छी तरीके से पता चल जायेगा कि झारखण्ड में कितनी खेती योग्य ज़मीन है, कितनी पठारी और जंगल कितने क्षेत्रफल में हैं?

उन्होंने कहा कि जमीनी वास्तविकताओं से मुँह फेर कर जिस प्रकार से नगड़ी में रिम्स-2 के निर्माण के लिये स्वास्थ्य मंत्री का उतावलापन दिखाई दे रहा है, वह केवल और केवल उनकी अदूरदर्शिता को ही दिखलाता है ना कि कुछ और. नगड़ी में जिस जमीन पर रिम्स-2 के निर्माण की बात की जा रही है वह पूरी तरीके से खतियानी जमीन है ना कि सरकारी. तभी तो अधिग्रहण की बात की जा रही है और ऐसी स्थिति में कोई इस बात को झूठा प्रचारित कर भ्रम ना फैलाये कि वहाँ सरकारी जमीन पर ही रिम्स-टू का निर्माण किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री पर पूरा भरोसा : बंधु तिर्की

बंधु तिर्की ने कहा कि झारखण्ड में स्वास्थ्य सुविधायें बढ़े और यहाँ संतुलित एवं समन्वित विकास हो लेकिन ऐसा किसानों और आदिवासियों को उनकी जमीन से विस्थापित कर नहीं किया जा सकता. नगड़ी के ग्रामीणों का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी के साथ ही इंडिया गठबंधन की सरकार पर पूरा भरोसा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ग्रामीण एवं लोगों की भावनाओं को पूरी तरह समझते हैं. वैसे भी इस मामले में अंतिम फैसला मुख्यमंत्री को ही लेना है और वह जन भावनाओं के अनुकूल कदम उठायेंगे.

उन्होंने कहा कि अपने जीते-जी नगड़ी में आदिवासियों की जमीन को वह लूटने नहीं देंगे और इसके लिये जरूरत पड़ेगी तो एक बार फिर से वैसा उलगुलान होगा जहाँ झारखण्ड के सभी ग्रामीणों का जुटान नगड़ी में ही होगा और नगड़ी के मुद्दे पर वे किसी भी कीमत पर पीछे हटने वाले नहीं है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version