शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव ख़बरी

9 सितंबर को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मंगलवार को विपक्षी इंडिया गठबंधन ने भी अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी को विपक्षी गठबंधन ने अपना उम्मीदवार बनाया है. इस बात की जानकारी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. बी. सुदर्शन रेड्डी का मुकाबला अब एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन से होगा.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रेड्डी के नाम की घोषणा करते हुए कहा कि सुदर्शन रेड्डी के नाम पर सर्वसम्मति से सहमति बनी. इंडिया गठबंधन के दलों के नेताओं की बैठक में रेड्डी के नाम पर मुहर लगी.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यह विचारधारा की लड़ाई है. कहा जा रहा है कि ममता बनर्जी ने गैर राजनीतिक नाम चुनने के प्रस्ताव के बाद इंडिया गठबंधन में एकता का संदेश देने के लिए ही बी. सुदर्शन रेड्डी के नाम पर सहमति बनी. 

जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी के नाम का एलान करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “जब कभी भी संविधान और लोकतंत्र खतरे में होता है तो विपक्ष के लोग एक होकर अन्याय के ख़िलाफ़ लड़ते हैं. इसीलिए हमने ये तय कर दिया है कि इस चुनाव में एक अच्छे उम्मीदवार को, एक अच्छे कानूनविद को हम खड़ा करने जा रहे हैं.” उन्होंने कहा, “हम सब जानते हैं कि कैसे वह ग़रीबों के समर्थन में खड़े रहे और संविधान की सुरक्षा की. ये एक वैचारिक लड़ाई है और सभी विपक्षी पार्टियां सहमत हुईं और इसलिए हम ये चुनाव लड़ रहे हैं.”

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version