शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और विधान परिषद में विपक्ष की नेता राबड़ी देवी ने आशंका जताई है कि उनके बेटे और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की जान को खतरा है. उन्होंने कहा कि हाल के समय में चार घटनाएं ऐसी हुई है जिससे यह लगता है कि तेजस्वी की हत्या की पहले भी चार बार कोशिश की जा चुकी है. राबड़ी देवी ने सरकार से उनकी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है.

बिहार विधान परिषद में शुक्रवार को कार्यवाही स्थगित होने के बाद राबड़ी देवी अपने दल के सभी विधान पार्षदों के साथ बाहर निकलीं. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनके बेटे और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की जान को खतरा है. इसे लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर जमकर हमला बोला. राबड़ी ने तेजस्वी की सुरक्षा बढ़ाने की मांग भी की है.

बिहार विधानसभा में गुरुवार को विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच हुए हंगामे के बाद पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने आरोप लगाया कि बिहार सरकार और चुनाव आयोग राज्य की चार करोड़ जनता से उनके वोट का अधिकार छीनने की साजिश कर रही है. बिहार के चार करोड़ लोग दूसरे राज्यों में रहने को मजबूर है, क्योंकि यहां उनके लिए काम-धंधा नहीं है. इन तमाम लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाने की साजिश रची जा रही है.

उन्होंने महालेखाकार की रिपोर्ट का हवाला देकर कहा कि 72 हजार करोड़ से अधिक राशि का घोटाला हुआ है. केंद्र में जबसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी है, इस देश में घोटाला ही घोटाला हो रहा है. उन्होंने प्रधानमंत्री पर देश की महत्वपूर्ण संस्थाओं को बेचने के आरोप भी लगाए. मीडिया से बातचीत के दौरान राबड़ी देवी ने उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को लेकर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की.

राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार के लोग सदन में मर्यादा भूलकर गाली-गलौज कर रहे हैं. उन्होंने कहा हम गाली देने वाले लोग नहीं हैं, लेकिन बीजेपी के लोग सदन में परिवार को गाली दे रहे हैं। साथ ही कहा कि सत्ता पक्ष के लोग चाहते ही नहीं है कि सदन की कार्यवाही चले.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version